दिल्ली। कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में एक लाइव शो में पढ़ी कविता के कुछ शब्दों के कारण मुश्किल में फंस गए हैं। वॉशिंगटन डीसी के मशहूर ‘कैनेडी सेंटर’ में फिल्माए छह मिनट के वीडियो में वीर ने अमेरिकी लोगों के सामने भारतीयों के कथित दोहरे चरित्र का जिक्र किया है।
उन्होंने यह भी कहा है कि मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं। वीर के इस बयान पर दिल्ली के पटेल नगर पुलिस स्टेश और मुंबई में FIR दर्ज की गई है। विवाद बढ़ने पर वीर ने माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं, बल्कि यह याद दिलाने का है कि भारत अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है।