बिहारः गया में नवादा के युवक को बंधक बनाकर जबरन करायी शादी, न्याय के लिए पहुंचा थाने

बिहार
Spread the love

गया। बिहार के गया जिले में एक नवादा के युवक को बंधक बनाकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की जबरन शादी सरबहना गांव के शंभू प्रसाद की बेटी रानी कुमारी से की गई। बंधक बनाने के बाद युवक के साथ मारपीट भी की गई। हालांकि बाद में युवक बहाना बनाकर वहां से भाग गया।

युवक ने बताया है कि वह गुजरात में काम करता है। एक सप्ताह पहले देर रात दो बजे चेहरा ढंके कुछ लोग पहुंचे और उसे उठाकर दूसरे कमरे में ले गए और जबरन शादी करवा दी। उन्होंने लड़की के साथ रहने का दबाव भी बनाया। युवक ने थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।