पटना। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत दानापुर छावनी में मुख्यालय झारखंड और बिहार उप क्षेत्र द्वारा 4 अगस्त, 22 को एक ‘मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट’ का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर बिहार रेजिमेंटल सेंटर के बैंड ने प्रस्तुति दी।
दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए बिहार रेजिमेंटल सेंटर के ब्रास बैंड और पाइप बैंड ने राष्ट्र की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में और देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों की याद में कई भावपूर्ण धुनें और रचनाएं बजाईं।
प्रदर्शन में पाइप बैंड पर ‘बोल वीर’, ‘सारे जहां से अच्छा’ ‘ईशो का सरताज भारत’ और ब्रास बैंड पर ‘मंगल गान’, ‘कंधो से मिलते हैं’, ‘जय हो’, ‘सलाम टू द सोल्जर’, ‘फाइनल काउंटडाउन’, ‘शौर्य गलवान’ जैसी कई प्रेरक धुनें बजाई गई।
इस कार्यक्रम को दानापुर कैंट के सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी देखा। सभी उपस्थित लोगों ने बैंड कॉन्सर्ट की बहुत सराहना की। राष्ट्रवादी उत्साह को नई ऊंचाई पर ले गए।