बेंगलुरु। कर्नाटक में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां का खाने के बाद 50 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक, ये लोग शिवमोगा के अलादाहल्ली गांव में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।
लेकिन शादी में खाना खाने के बाद सभी लोग बीमार पड़ गए। मैकगेन जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर श्रीधर एस ने बताया कि कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है।


