बाबा रामदेव की फोटो लगाकर ऑनलाइन बेचते थे ‘सेक्सवर्धक’ दवाएं, फिर हुआ कुछ ऐसा…

उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी के आगरा में ऑनलाइन सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के लिए कॉल सेंटर का खुलासा पुलिस ने किया है। जहां दवाएं बेचने के लिए पोर्न साइट पर दवाओं के विज्ञापन में बाबा रामदेव की फोटो लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस ने आगरा में दबिश देकर दो कर्मचारियों को मौके से धर दबोचा। करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। हरिद्वार पुलिस को संचालक सहित सात आरोपियों की तलाश है।

मामला सिकंदरा क्षेत्र के नीरव निकुंज का है। जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव की संस्था दिव्य योग मंदिर पतंजलि फेस एक बहादराबाद के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बहादराबाद थाने में 28 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि एक पोर्न साइट पर योग गुरु के फोटो का इस्तेमाल करते हुए एक विज्ञापन में यौनवर्धक दवाएं बेचने का दावा किया जा रहा है।

पुलिस की दबिश के दौरान कॉल सेंटर से कर्मचारी आकाश शर्मा निवासी सेक्टर आवास विकास कालोनी व सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा को गिरफ्तार किया गया।कॉल सेंटर के ऊपर गोदाम बना हुआ था। दवाओं के रूप में तेल, कैप्सूल और गोलियां थीं। पुलिस ने 1000 डिब्बे जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस सात आरोपियों की तलाश में जुटी है।