एक शख्स ने ट्रेन से कटवा दिए दोनों पैर, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान

दुनिया
Spread the love

दिल्ली। कभी-कभी जरुरत पड़ने पर इंश्योरेंस के पैसे निकालने के लिए लोग कई तरह के तरकीब लगाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इंश्योरेंस का फायदा उठाने के लिए गलत तरीके भी अपना लेते हैं। ऐसा ही फ्रॉड का एक मामला हंगरी में हुआ है। ये फ्रॉड साल 2014 में हुआ था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। बीमा के पैसे लेने के लिए हंगरी में एक शख्स ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया था कि उसे जिंदगी भर के लिए विकलांग होना पड़ा। सैंडर नाम का यह शख्स हंगरी के न्यिरकसज़ारी गांव का रहने वाला है।

इस शख्स ने बीमा के 24 करोड़ रुपए पाने की लालच में ट्रेन से अपने हाथ-पांव ही कटवा डाले। शख्स ने खुद ट्रेन की पटरी पर लेटकर अपने दोनों पैर गंवा दिए ताकि बीमा की रकम पा सके। ट्रेन हादसे के बाद शख्स ने घुटने के नीचे से पूरे पैर और अपने हाथ गवां दिए। इसके बाद उसे नकली हाथ-पैर लगाए गए। शख्स ने इस हादसे के बाद अपने इंश्योरेंस कंपनी से अपने पैसे लेने के लिए क्लेम किया।

क्लेम के बाद इंश्योरेंस कंपनी अपनी ओर से फील्ड चेक करवाती है। संतुष्ट होने के बाद ही वह बीमा के पैसे होल्डर को देती है। इस केस में ऐसी बात सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए। जांच में पता चला कि सैंडर ने बीमा के पैसे पाने के लिए जानबूझकर अपना एक्सीडेंट कराया था। सिर्फ यही नहीं ये सारे इंश्योरेंस सैंडर ने एक साल के अंदर करवाए थे।

इस मामले में 9 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सात साल तक चलने वाली एक जांच में अब सैंडर पर इस धोखाधड़ी के लिए दो साल कैद के साथ 4 लाख 71 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। सैंडर ने दावा किया था कि वो कांच के टुकड़े पर फिसलकर अपना संतुलन खो बैठा था और ट्रेन की पटरी पर गिर गया।