सपा-बसपा-कांग्रेस मिलकर भी हमें हरा नहीं सकतीं : अमित शाह

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों की शुरुआत करने वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस, सपा और बसपा मिलकर भी बीजेपी को हरा नहीं पाएंगी।

बीजेपी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य में कानून व्यवस्था, माफिया पर कार्रवाई और कोरोना के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधनों को लेकर योगी सरकार की तारीफ की।

शाह ने कहा कि जहां हर सरकार सत्ता-विरोधी लहर का सामना करती है, योगी सरकार के समर्थन में लोगों का मूड कहीं अधिक मजबूत है। अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण होंगे।