चतरा में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, मार्मिक चीत्कार से गूंज उठा जमुआ गांव

झारखंड
Spread the love

चतरा। चतरा जिले की बारियातु पंचायत स्थित जमुआ गांव में छठ का उत्सव मातम में उस वक्त तब्दील हो गया, जब गांव के एक युवक की मौत तालाब में डूब जाने से हो गई। मृतक युवक गांव के रघु साव का बेटा कृष्णा साव (25) बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि गुरुवार को छठ महापर्व को लेकर भगवान भास्कर की सुबह का अघ्र्य अर्पित किया जा रहा था। इसी क्रम में युवक तालाब में नहाने के लिए कूद पड़ा। युवक तैरने के दौरान काफी थक गया था। इसी कारण युवक तालाब में डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को बाहर निकालने का अथक प्रयास किया। परंतु युवक को तालाब से निकाल नहीं पाया। उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से गोताखोर की टीम भेजी गई। उसके बाद भी युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका।

आखिरकार हजारीबाग जिले के चौपारण चायकला से गोताखोर टीम को बुलाया गया। चायकला गोताखोर की टीम की ओर से महज 10 मिनट में ही युवक का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया। गोताखोर टीम का नेतृत्व समिति केअध्यक्ष मोहम्मद आसीम रजा, सचिव अफाक आलम, नाजिम हुसैन, शहजादा अली आदि कर रहे थे। युवक का शव तालाब से बाहर निकलते ही जमुआ गांव मार्मिक चीत्कार से गूंज उठा।

अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।