कश्मीरी पंडित की दुकान में सेल्स मैन को आतंकियों ने पेट और सीने में मारी गोली, 24 घंटे में दूसरी हत्या

देश
Spread the love

कश्मीर। कश्मीर के श्रीनगर में कल शाम आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की दुकान में सेल्स मैन को गोली मारकर मार डाला। एक पुलिसकर्मी की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते थे, आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

45 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम खान श्रीनगर के बोहरी कदाल इलाके में एक कश्मीरी पंडित की किराने की दुकान में सेल्समैन थे। इब्राहिम के सीने और पेट में गोली मारी गई थी।

बांदीपोरा के अशतिंगू गांव के रहने वाले इब्राहिम रोशन लाल मावा की दुकान पर काम करते थे। 90 के दशक की शुरुआत में घाटी में आतंक बढ़ने के बाद मावा दिल्ली चले गए थे। वो मई 2019 में श्रीनगर लौटे थे।