योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। लोक आस्था का पर्व छठ की धूम हर क्षेत्र में मनाया जाता है। पर्व को लेकर हर आम और खास इसकी तैयारी कर रहा है। छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को जमुआ विधायक केदार हाजरा ने मिर्जागंज-जगन्नाथडीह स्थित जलीय सूर्य मंदिर के छठ घाटों का निरीक्षण किया। समिति के पदधारियों को कई निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि यह बहुत दुःखद है कि लोग घाटों की साफ सफाई और पवित्रता को लेकर गंभीर नहीं होते हैं। सारी बातें समिति पर थोपना कहीं से भी उचित नहीं है। हमें आस्था है। हमें खुद से इन चीजों को समझने की आवश्यकता है। समिति निवेदन कर सकती है। समिति हर चीज के लिए पहरेदारी नहीं कर सकती है।
विधायक ने समिति को भी शीघ्रता पूर्वक घाटों की सफाई कराने और सुरक्षा बेरिकेडिंग लगाने को कहा। विधायक ने मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ लव कुमार को जल्द से यहां के ट्रांसफार्मर को ठीक कर उसे चालू करने का निर्देश दिया। मौके पर समिति के अध्यक्ष सदानंद साव, विजय साव उर्फ मोहन, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत राम, उमेश साव, सूचित कुमार गुप्ता, मंदिर व्यस्थापक लक्ष्मण राय इत्यादि की उपस्थिति थे।