
जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में कोरोना के साथ-साथ अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। टीएमएच में स्वाइन फ्लू के छह संदिग्ध रोगी भर्ती हैं।
जिला सर्विलांस विभाग ने इन सभी का नमूना लेकर जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज भेजा है। ये मरीज, डिमना रोड, रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी, खासमहल, चांडिल, तामुलिया व कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं।
जिला सर्विलांस विभाग के अनुसार, इस मौसम में स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ने लगते हैं। ऐसे में लोगों को विशेष रूप से सावधान होने की जरूरत है। अगर इसके लक्षण किसी व्यक्ति में मिले, तो उसे नजरअंदाज नहीं करें बल्कि चिकित्सक से दिखाएं।