दीपावली पर भक्ति जागरण का आयोजन, इमामुद्दीन खान ने किया शुभारंभ

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई गई। कई गांवों में लक्ष्मी पूजा सहित भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया। उतरी क्षेत्र के समाजसेवी इमामुद्दीन खान ने गुरुवार की रात में पतीला, सड़की और पतहरिया में आयोजित भक्ति जागरण का शुभारंभ किया।

इससे पहले उन्‍होंने समर्थकों के साथ कांडी, ढ़बरिया, डुमरसोता, सड़की, चौखड़ी, हेमराजी, पतरिया व पतीला सहित दर्जनों गांवों में आयोजित लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। मां का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र की जनता की सुख समृद्धि की कामना की।

मौके पर बीरेंद्र चंद्रवंशी, कृष्णा पाल, नंददेव राम, विश्वनाथ राम, आजुल खान, लालमोहम्मद खान, राजू पटवा, कोमल पाल व बाबू खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।