दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली सेना के जवानों के साथ ही मनाएंगे। कल दीपावली पर वे जम्मू में राजौरी जिले के नौशेरा में होंगे। PM मोदी हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए देश की कुछ सीमाओं का दौरा करते रहे हैं।
इस दौरान वह जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हैं और उन्हें मिठाइयां भी बांटते हैं। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और दूसरी जगहों पर जवानों के बीच दिवाली मना चुके हैं।