छपराः पत्नी को पंचायत चुनाव में मिली हार तो सनकी पोस्टमैन ने ग्रामीणों के जलाये आधार कार्ड

बिहार
Spread the love

छपरा। चौंकाने वाली खबर बिहार के छपरा से आयी है। खबर पढ़कर आपके मुंह से यही निकलेगा कि यह व्यक्ति सनकी है। बिहार के पंचायत चुनाव में पोस्टमैन की पत्नी को मिली हार का बदला लेने का पोस्टमैन ने नायाब तरीका ढूंढा।

पोस्ट ऑफिस की ओर से ग्रामीणों को बांटने के लिए जो आधार कार्ड उसे दिए गए थे, उसने बदला लेने के चक्कर में सभी को जला दिया और अपनी पत्नी के हार के गुस्से को शांत किया। यह मामला छपरा के इसुआपुर प्रखंड का है। आरोपी पोस्टमैन की पत्नी छपिया पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही थी। कम वोट मिलने से वह हार गयी थी।

इसके बाद पोस्टमैन डाकघर पहुंचा और ग्रामीणों के आधार कार्ड को आग के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान पोस्टमैन शैलेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। हालांकि सोशल मीडिया पर पोस्टमैन का वीडियो वायरल होने के बाद पोस्टमैन आधार कार्ड जलाने की बात से इंकार कर रहा है।