हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में विद्यार्थियों ने पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा में हंगामा किया। दरअसल पांचवें की जगह सातवें पेपर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। इसके साथ ही अर्थशास्त्र और भूगोल की परीक्षा स्थगित कर दी गई।
परीक्षार्थियों का कहना था कि अर्थशास्त्र में पैटर्न बदल दिया गया और सिलेबस के बाहर सवाल पूछे गए। इसी का उन्होंने विरोध किया। यह सब जल्दबाजी में परीक्षा आयोजित करने और रिजल्ट जारी करने का नतीजा है। सत्र सुधारने के फेर में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बताया जाता है कि प्रश्नपत्र का बंडल खोलते वक्त उसपर पांचवां पत्र लिखा था, लेकिन अंदर अर्थशास्त्र व भूगोल के सातवें पत्र का प्रश्न पत्र था। विद्यार्थियों ने कहा कि सेंटर सुपरिंटेंडेंट को प्रश्न पत्र बांटने के पहले देख लेना चाहिए था। विज्ञान भवन में आयोजित पीजी अर्थशास्त्र सेमेस्टर-2 की परीक्षा के शुरू होने के एक घंटे बाद विद्यार्थियों ने आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने और पैटर्न का विरोध शुरू किया।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ने भी आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने को सही करार दिया। उसके बाद हंगामा कर रहे विद्यार्थियों को वीसी डॉ मुकुल नारायण देव ने विज्ञान भवन पहुंचकर समझाया, तब परीक्षा बहिष्कार स्थगन में बदल दिया गया। वीसी ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुई है, इसकी भरपाई करने के लिए परीक्षा वक्त पर ली जा रही है। अगर विद्यार्थी सवालों से संतुष्ट नहीं हैं, तो फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।