राजधानी पटना में रंगदारी लेने आये दो बदमाशों की धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना के बेउर इलाके में एक टीवी शोरूम के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने पहुंचे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि दोनों अपराधी पुनपुन स्थित टीवी शोरूम के मालिक अक्षय कुमार से रंगदारी लेने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले टीवी शोरूम के मालिक अक्षय कुमार से अपराधियों ने फोन पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जब अक्षय ने कहा कि वो 5 करोड़ रुपये देने में असमर्थ है, उसके पास इतने रुपये नहीं हैं। इस पर अपराधियों ने 20 लाख रुपये की मांग रख दी। इसके लिए अक्षय ने कुछ वक्त मांग लिया।

इस बीच शोरूम मालिक अक्षय कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़ने का प्लान बनाया। फिर अक्षय ने अपराधियों को रंगदारी की रकम लेने के लिए बुलाया। गुरुवार को अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंच गये।

अपराधियों ने एक ओला गाड़ी को बुक किया और अक्षय से उस गाड़ी की डिक्की में पैसे रखने को कहा। रॉकी नाम का एक रंगदार उस ओला गाड़ी का पीछे से फॉलो कर रहा था। जिस गाड़ी को अपराधियों ने बुक किया था, उसे अजय कुमार नाम का शख्स चला रहा था। अजय से रंगदार ने पैसे लाने के बदले उसे 11 हजार रुपये का वादा किया था। 70 फीट रोड स्थित पुनपुन के टीवी शोरूम मालिक अक्षय कुमार के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, अक्षय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंगदार को घेर लिया।

इस दौरान रॉकी ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताया। इसपर अक्षय और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इसके गिरोह का मुख्य सदस्य कौन है और उसको पकड़ने के लिए भी पुलिस ने टीम लगा दी गई है।