बिहार के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद नक्सलियों के पास मिले मोबाइल और ये सामान

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर और रोहित सहनी को सुरक्षा के लिहाज से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी है।

इसके अलावा शराब माफिया अभयानन्द शर्मा उर्फ टिंकू को भी अलग जेल में भेजा जा सकता है। जेल प्रबंधन की मानें, तो ये तीनों सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

चार दिन पूर्व जेल में छापेमारी के दौरान इनके वार्ड से मोबाइल, चार्जर और मोबाइल की बैटरी बरामद की गई थी। मामले में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता के बयान पर मिठनपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।