समस्तीपुर। कुसुमी देवी के मुखिया चुने जाने पर मुंगेर के जमालपुर थाने में तैनात दारोगा अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी क्रम में समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बहिरा चौर में उनकी कार डूब गई।
परिजनों को जब जानकारी मिली, तो मुखिया की जीत की खुशी पलभर में दारोगा बेटे की मौत की वजह से गम में तब्दील हो गई। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद एक क्रेन की मदद से कार को पानी के अंदर से बाहर निकाला गया। इसमें दारोगा और कार के चालक का का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मुंगेर जिले में तैनात दारोगा मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कैमा गांव के शिवेंद्र पासवान के रूप में हुई।
पानी से बरामद कार स्विफ्ट डिजायर जिसके नंबर प्लेट पर पुलिस विभाग का लोगो लगा हुआ था। पुलिस ने कार की तलाशी में उनके अंदर से एक पिस्टल भी बरामद किया है, जो सरकारी बताई जा रही है। इस संबंध में दलसिंह सराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय का कहना है कि एक मृतक की पहचान मुंगेर जिले में तैनात दारोगा मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कैमा गांव के शिवेंद्र पासवान के रूप में हुई है।