पूर्णिया के चार घर में आग लगने से नगद समेत छह लाख की संपत्ति खाक

बिहार
Spread the love

पूर्णिया। पूर्णिया थाना क्षेत्र की मच्छट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 16 लरहैया गांव में अचानक आग लग जाने से चार परिवारों के घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना में करीब छह लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।  

यह जानकारी देते हुए पीड़ित सहराना खातून ने बताया कि वे लोग सभी घर से बाहर थीं, तभी घर से आग की लपटें दिखीं। फिर दौड़ते हुए घर के पास पहुंची, तब तक देखते ही देखते चार परिवारों के घर में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में घर में रखे सभी सामान पलंग, मोटरसाइकिल, अनाज, पाट, बर्तन, कपड़ा, जेवर आदि और नगद 1.5 लाख जलकर राख हो गए।

जब ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया गया, तो दमकल मंगाया गया। इसमें एक छोटा और एक बड़ा दमकल घटना स्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। जब तक घर में रखे सभी सामान जल गए।खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा। पीड़ित परिवारों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को दी। अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार ने राहत सामग्री जल्द मुहैया कराने की मांग की।