केजरीवाल का एलान : दिल्ली के बुजुर्ग मुफ्त में करेंगे राम लला के दर्शन

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

हमारे दिल्ली के जो बुजुर्ग अयोध्या में रामलला का दर्शन करना चाहेंगे, उन्हें दिल्ली सरकार मुफ़्त में अयोध्या के दर्शन कराएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह बीते दिन ही अयोध्या के दर्शन कर लौटे हैं और चाहते हैं कि दिल्ली के लोग भी रामलला के दर्शन कर पाए।

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को 1 महीने के भीतर फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।