धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के केंदुवाडीह थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई राउंड गोलियां और बम भी चले। साथ ही दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। गोली लगने से एक मवेशी की भी मौत हो गई है। घटना में एक जिंदा गोली एक खोखा और बम के अवशेष बरामद हुये हैं। बताया जाता है कि आपसी रंजिश को लेकर खटीक पट्टी और यादव पट्टी मोहल्ले के बीच झड़प हुई। यादव पट्टी के लोग हरवे हथियार, बम- पिस्टल के साथ खटीक पट्टी पहुंच कर हमला कर दिए। कई दुकान को छतिग्रस्त किया। घरों में भी घुसकर कई लोगों के साथ मारपीट किए, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक राउंड गोली चली, बम फेंके गए और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने जब राइफल तानी, तो सभी उपद्रवी भागे। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस भी कैंप कर रही है।