दिल्ली। घटना राजधानी के ओल्ड सीमापुरी की है। वहां एक मकान की तीसरी मंजिल पर होरीलाल का परिवार रहता था। कमरे में आग लग लग गई। जिसमें दम घुटने से दो महिला और दो पुरुषों यानी कुल 4 लोगों की जान चली गई।
घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है। मारे गए सभी लोग एक ही कमरे में मौजूद थे। फिलहाल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। मकान के अंदर गैस सिलेंडर व काफी मात्रा में ड्रम में तेल था। गैस सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी छत गिर गई थी और ड्रमों में रखा तेल बहकर नालियों में पहुंच गया था। शास्त्री भवन में चपरासी होरीलाल को मार्च 2022 में रिटायर होना था।
उनकी पत्नी रीना एमसीडी में स्वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं। बेटा आशू बेरोजगार था जबकि बेटी रोहिणी अभी पास के सरकारी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। शवों को जीटीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।