करवाचौथ पर घर पहुंचा फरार पति तो पत्नी ने किया पुलिस के हवाले

अपराध नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में हत्या के मामले में फरार चल रहा शख्स जब करवाचौथ पर पत्नी से मिलने पहुंचा तो पत्नी ने उसे घर पर देख पुलिस को फोन कर सूचना दे दी।

नजफगढ़ थाना पुलिस ने घर पहुँच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 19 अक्टूबर की सुबह नजफगढ़ के राम बाजार में एक दुकान के अंदर मां-बेटी को गोली मारी गई थी। इस वारदात में मां की मौत हो गई, जबकि बेटी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपी की पहचान की और उसकी तलाश में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली की कई जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं मिला।

करवा चौथ होने के कारण वह घर पत्नी से मिलने आया। तब पत्नी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसका पति हत्या के मामले में फरार चल रहा है। वह घर आया है और उसे गिरफ्तार कर लो। तब पुलिस ने उसके घर आकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए गए हैं।