पीएलएफआई के लिए काम करने वाला युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची । झारखंड की राजधानी रांची के पिठोरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम युगेश कुमार यादव उर्फ सुभाष गोप बताया है। वह हजारीबाग के पदमा का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा, 315 का तीन जिंदा गोली, पिपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का आठ लेटर हेड पर्चा और एक मोबाईल बरामद किया है।

पिठोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के लिए रांची शहर में आने वाले हैं। इसके बाद एसआई विनय कुमार यादव, एसआई अखिलेश कुमार ठाकुर व अन्य पुलिस बल के साथ टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा पिठोरिया चौक में लगभग 11 बजे वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पिठोरिया चौक से कांके जाने वाली एक ऑटो से एक सवारी उतरकर भागने लगा, जिसे मौजूद पुलिसकर्मीयों ने दौड़ाकर पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी के क्रम में पुलिस को एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली लोड किया हुआ था। उसके पैंट के पॉकेट में दो जिंदा गोली, पीएलएफआई का लेटर हेड का आठ पर्चा और एक स्मार्टफोन बरामद किया।

पुलिस को दिए बयान में अपराधी युगेश कुमार यादव ने बताया कि करीब दो वर्षों से पीएलएफआई संगठन के प्रमुख दिनेश गोप व अवधेश उर्फ चुहा द्वारा हजारीबाग क्षेत्र के बड़े बड़े ठीकेदारों का मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है। इसमें से ये कुछ ठीकेदारों का नंबर उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को कांके से  पिठोरिया के बीच एक व्यवसायी को डराने धमकाने, उनके घर पर गोली चलाने व संगठन के नाम का पर्चा घर पर फेंक कर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने का निर्देश मिला था। इसके लिए युगेश रेकी कर रहा था, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया।

ज्ञात हो कि पीएलएफआई संगठन के नाम पर विगत दिनों कांके थाना क्षेत्र के ब्लॉक चैक स्थित डॉ शंभु प्रसाद से 20 लाख रुपये व एक जमीन व्यवसायी अवधेश कुमार यादव से 30 लाख रुपये की लेवी मांगी गई थी।