नईदिल्ली/रांची। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार यानी 24 अक्टूबर को भी इसके दाम बढ़े। डीजल के दाम 34 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं। दिल्ली, झारखंड सहित कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू होगी।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये है। डीजल की कीमत 96.32 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये और डीजल की 104.38 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये और डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है एवं डीजल 100.59 रुपये लीटर है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 101.89 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल के दाम 101.63 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।