पटना। बिहार में अपराध जंगल राज की याद दिला रहा है। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि यहां किसी के साथ कभी भी कुछ भी सकता है।
पटना में 22 साल की शादीशुदा महिला के साथ बेखौफ अपराधी ने रेप की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिये और मारपीट भी की। यह घटना पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने एक बच्चे और सास के साथ घर में रहती है। पीड़िता के पति घर से बाहर प्राइवेट नौकरी कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। देर रात पीड़िता अपने कमरे में अपने एक बच्चे के साथ सो रही थी। इस बीच घर की चहारदीवारी फांद कर उनके घर में गांव के ही बबलू यादव घुसा।
कमरे में पीड़िता को अकेला पाकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता इसका विरोध करते हुए शोर मचाई, तो आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये और बाद में चहारदीवारी फांद कर फरार हो गया। इस घटना से डरी सहमी पीड़िता थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की है। इस घटना के बाद पीड़िता और उनका पूरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। मामला दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही, रानीतालाब थानेदार विमलेश कुमार ने कहा कि आरोपी बबलू यादव की तलाश की जा रही है।