पटना के फुलवारीशरीफ ईसापुर में सैफ जवानों के सामने से उखाड़ ले गये एटीएम

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। पटना के फुलवारीशरीफ ईसापुर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को राज्य सशस्त्र पुलिस बल (सैफ) के जवानों के सामने बदमाश उखाड़ ले गये।

बुधवार रात्रि स्कॉर्पियो से आये इन बदमाशों ने थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित एटीएम कक्ष में घुसकर पहले सीसीटीवी को तोड़ दिया फिर आराम से एटीएम उखाड़ ले गये। एटीएम में कितना कैश था। इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार दोपहर 3 बजे एटीएम में 12 लाख कैश डाला गया था।

ईसापुर के मोहम्मद आरिफ ने बताया कि रात्रि लगभग 1:00 बजे एक स्कॉर्पियो पर 4 बदमाश एटीएम के नजदीक तेजी से आये। सभी ने अपने चेहरे को गमछे से ढंक रखा था। एटीएम में घुसते के साथ ही महज 10 से 15 मिनट के अंदर ही मशीन को उखाड़ कर अपनी गाड़ी में लोड किया और तेजी से थाना के सामने से होते हुए भाग निकले। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो देखा एटीएम गायब था।

सूचना मिलते ही गश्त पर तैनात सैफ के जवान और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। कुछ देर बाद थानेदार भी वहां पहुंचे। सैफ के जवानों को जमकर फटकार लगाते हुए गोली नहीं चलाने का कारण पूछा। इस पर सैफ के जवानों ने थाना प्रभारी को जवाब देते हुए कहा कि अगर वह गोली चला देते, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।