ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी के 35 लाख रुपए लेकर डिलीवरी ब्वाय फरार

अपराध झारखंड
Spread the love

पालमू। पलामू जिले के एक डिलीवरी ब्वॉय ने कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट को लाखों की चपत लगा दी। ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में अपने फरार डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

कंपनी के प्रतिनिधि ने उस पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। त्योहारी मौसम का लाभ उठाने के लिए तमाम ई-कॉमर्स कंपनी ऑफर दे रही हैं। इस ऑफर के प्रस्ताव को आम लोग भी हाथों-हाथ ले रहे हैं। ऑनलाइन कंपनी के सामान को कुरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं, यही डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों से (कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन अपनाने वाले ग्राहकों से) कैश लेकर कंपनी तक पहुंचाते हैं। कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट के प्रतिनिधि ने मेदिनीनगर थाना पुलिस को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार ने छह से लेकर नौ अक्तूबर तक के कलेक्शन के पैसे को अपने पास रख लिए हैं और पिछले चार दिनों से फरार है।

कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि आरोपी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। परिजन भी उससे अपना रिश्ता होने से इनकार कर रहे हैं। कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार ने डिलीवरी के सारे पैसे अपने दो निजी खातों में ले लिए था। कंपनी ने रुपए वापस करने के लिए कहा तो उसने कंपनी के खाते में पैसे डालने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और सारे पैसे लेकर फरार हो गए।

वह अपने खातों से भी रुपए निकाल चुका है। इधर आरोपी डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार की पत्नी ने मेदिनीनगर टाउन थाने में एक आवेदन देकर उसके गायब होने की सूचना दी है। टाउन थाने के थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।