
रांची। ‘दामिनि महिला समिति, अर्पिता महिला क्लब’ ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रांची स्थित सीसीएल के जवाहर नगर कॉलोनी में 12 अक्टूबर को किया। स्वास्थ्य शिविर में 97 जरूरतमंदों ने चिकित्सीय जांच कराई। स्वास्थ्य शिविर का विशेषकर सफाई कर्मी, माली एवं अन्य जरूरतमंदों ने का लाभ उठाया। शिविर में आये जरूरमंदों के बीच ‘मास्कीटो कीट’ का वितरण भी किया गया।
केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर की चिकित्सक टीम द्वारा इस शिविर में आये जरूरतमंद व्यक्तियों की हिमोग्लोबीन और मधुमेह आदि की जांच की गई। उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाई का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन ‘दामिनि महिला समिति, अर्पिता महिला क्लब’ की अध्यक्षता श्रीमती बिमला प्रसाद के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती दीपा चौहान, संयुक्त सचिव श्रीमती निता सिंह, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती धारीत्री महाराना, संगीता नारायण, श्रीमती मधुलिका सिन्हा, सुश्री शुक्ला, श्रीमती सरिया गैवाल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थीं।
चिकित्सा टीम में सीएमएस (गांधीनगर) डॉ रत्नेश जैन, डॉ अंजना झा, डॉ प्रीति, डॉ अनिता सहित अन्य पारा मेडिकल स्टाफ ने अपना योगदान दिया।