सीएम केजरीवाल के घर के बाहर मनोज तिवारी कर रहे थे धरना, हुए घायल

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में सीएम केजरीवाल के घर के बाहर छठ पूजा की अनुमति लेने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के नेता मनोज तिवारी घायल हो गए।

वाटर कैनन चलने के दौरान बैरीकेडिंग से गिरने की वजह से उन्हें चोट आना बताया जा रहा है। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल, दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगाई गई है। इसे लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी कहा है कि ये त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

डीडीएमए ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी। मनोज तिवारी ने भी इस आदेश को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने की बात की कही थी।