नई दिल्ली। मरीजों से भरे रहने वाले अस्पताल आमतौर पर रविवार के दिन खाली ही नजर आते हैं, लेकिन इस बार अस्पताल में छुट्टी के दिन भी ओपीडी सेवा शुरू हुई है।
सफदरजंग अस्पताल में छुट्टी के दिन भी ओपीडी सेवा शुरू हुई है। वैसे तो यहां आने वालों को पहले से इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन इमरजेंसी के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड की सलाह पर रोगी ओपीडी तक पहुंचे और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी ओपीडी कार्ड बनवा रहे हैं। इस बीच सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में रेजीडेंट डॉक्टर भी दिखाई दिए। एक दिन पहले तक रेजीडेंट डॉक्टर इस फैसले का विरोध करते हुए सोशल मीडिया और अलग अलग संगठन के जरिए रविवार को ओपीडी रखने का फैसला रद्द करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार के सख्त रुख के चलते प्रबंधन ने इनकी मांग पर विचार नहीं किया जिसके चलते रविवार सुबह से ही यह ड्यूटी पर पहुंच गए थे।
सफदरजंग अस्पताल में रविवार के दिन सुबह 11.30 बजे तक ही पंजीयन कराया जा सकता है। पहले दिन दोपहर करीब एक बजे तक ओपीडी चली और इस दौरान 311 मरीजों को चिकित्सा लाभ मिला। ठीक इसी तरह नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 210 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में करीब 185 मरीजों ने ओपीडी में चिकित्सीय सेवाएं प्राप्त की।