मुख्यमंत्री नीतीश ने भी माना कोयले की है कमी, कहा- बिहार में नहीं होने दिया जायेगा बिजली संकट

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। सीएम नीतीश ने कोयले संकट पर बड़ी बात कही है।

बिजली कंपनियों में जरूरत से कम कोयला आपूर्ति होने से देशभर में पैदा हुए ऊर्जा संकट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हामी भरी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बिजली कंपनियों को जितनी मात्रा में कोयले की जरूरत है, उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

इसलिए बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। हालांकि उन्होंने बिहार की जनता को आश्वस्त किया कि राज्य में बिजली संकट नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार ऊंची कीमतों पर दूसरी निजी कंपनियों से बिजली खरीदकर राज्य के लोगों को बिजली आपूर्ति कर रही है।