नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल के नए निदेशक तकनीकी जय प्रकश द्विवेदी होंगे। इस पद के लिए 9 अक्टूबर को हुए इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। द्विवेदी वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं।
इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में कोल सहित विभिन्न सेक्टर के 9 अफसरों ने हिस्सा लिया था। इसमें एमसीएल के जीएम अनिल कुमार सिंह, ईसीएल के सुकुमार दलपति, डब्ल्यूसीएल के विष्णु कुमार गुप्ता, सीसीएल के जीएम एमके राव, एसईसीएल के जीएम उदय टी कनजरकर, एनसीएल के जीएम जय प्रकाश द्विवेदी, एनएलसी के सीजीएम राजशेखर रेड्डी, एससीसीएल के जीएम जीवी रेड्डी और जय प्रकाश पावर के वाइस प्रेसीडेंट उमा शंकर शामिल थे।