छपरा के मकेर में अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, मौके पर ही मौत

अपराध बिहार
Spread the love

सारण। छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने घर से बुला कर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद अपराधी फरार हो गये। वहीं सूचना के बाद मकेर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक मकेर थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी सुरेंद्र राय का 23 वर्षीय पुत्र विवेश कुमार राय उर्फ दिनेश राय बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विवेश घर पर बैठा था, तभी गांव के कुछ युवक उसे बुलाने के लिए आये और उसे साथ लेकर गांव स्थित पोखरा की तरफ चले गये। जहां गोली चलने की आवाज के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे, तो देखा कि विवेश जमीन पर गिर कर तड़प रहा है। इस सूचना के मिलते ही मकेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। यहां बता दें कि अपराधियों ने उस युवक के सीने पर कट्टा रख कर गोली मारी है। जिसके कारण अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी।