गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जहां एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर हथुआ निवासी सकीना खातून और टप्पू मियां गोपालगंज आ रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से बाइक पर सवार होकर अरविंद भारती कहीं जा रहे थे, तभी इटवा पुल के पास दोनों गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
इसमें एक गाड़ी पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई और दूसरे मोटरसाइकिल सवार अरविंद भारती बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।