पटना पुलिस ने बिहार क्रिकेट संघ के जीएम को शराब पीते किया गिरफ्तार, झारखंड से रहा है नाता

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में शराबबंदी के बावजूद यहां शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस कार्रवाई भी करती है, पर इसका खास असर दिखाई नहीं पड़ता है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने छापा मारकर बीसीए के जनरल मैनेजर (प्रशासनिक) नीरज सिंह राठौर को शराब पीते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक बोतल शराब और अन्य सामान बरामद किया है। कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिये गये लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई, लेकिन कोई भी शराब के नशे में नहीं मिला। सभी पूछताछ हो रही है। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि नीरज को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह खुद को बीसीए का जीएम बता रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अल्पना मार्केट के पास मानव इंक्लेव के फ्लैट नंबर 404 में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची, तो नीरज फर्श पर बैठकर शराब पीते पकड़े गये।

कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर गेस्ट हाउस में शराब पीते थे। नीरज मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। वह झारखंड में क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में बीसीए का गेस्ट हाउस है, वह झारखंड के एक सांसद का है। फ्लैट को किराए पर दिया गया था। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है।