पटना। बिहार में नकली दवाओं का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। धंधेबाज, लोगों की जान की परवाह किये बगैर छोटी दुकानों में इसकी आपूर्ति धड़ल्ले से कर रहे हैं।
ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। ड्रग विभाग ने पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी में छापेमारी की। इस दौरान गोविंद मित्रा रोड की दवा दुकान में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड और नकली दवा की खेप बरामद हुई है।
बता दें कि ड्रग विभाग वैसे काराबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करता है, जो नकली दवा बेचते हैं। जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग की टीम ने जय मां लक्ष्मीा इंटरप्राइजेज में रेड की है। यहां से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी और नकली दवा बरामद होने की सूचना है। छापेमारी में पुलिस की भी मदद ली गयी है।