विजय प्रभाकर के लिखे माता के भजन यूट्यूब चैनल पर रिलीज

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। नवरात्र आने में अब कुछ दिन रह गये हैं। इस नवरा़त्र में मां दुर्गा के भक्तों के लिए गीतकार विजय प्रभाकर ने कई भजन लिखे हैं। सभी भजन अलग-अलग यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है। माता रानी के सभी गाने कर्णप्रिय है। सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। ‘जय अम्बे मां’ गाना नायक सागर यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है। इसके गायक सामु नायक और सुमन गुप्ता हैं।

‘जग कर महारानी’ सुमन गुप्ता ऑफिसियल यूट्यूब चैनल, ‘आजा मां’ सिद्धि श्रेया प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल, ‘जगदम्बे’ आयुष फिल्म नागपुरी यूट्यूब चैनल, ‘शेरावाली मां’ संतन कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल, ‘जय अम्बे, जय माता रानी’ आर कुमार पांडे यूट्यूब चैनल पर देखा और सुना जा सकता है। सभी भजनों को झारखंड के स्थानीय गायक मनवीर नायक, संतन कुमार, रवि महली, शुभम जायसवाल आदि ने गाये हैं।

विजय प्रभाकर के कई भजन और भी आनेवाले हैं। इसे जल्द ही मां के भक्तों के लिए रिलीज किया जायेगा। विजय प्रभाकर ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर इस साल भी कई मनभावन भजन लिखे हैं, जो श्रोताओं को काफी पसंद आ रहा है। कोरोना महामारी में भले ही भव्य मेला नहीं लगे, लेकिन मां भगवती के प्रति श्रद्धा भक्ति में कोई कमी नहीं आई है। अपने भजन के माध्यम से मां से बस यही अर्जी है कि कृपा सभी लोगों पर बनाये रखें। कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाएं।