
रांची। सीएमपीडीआई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक विनय दयाल, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता एवं महाप्रबंधक (समन्वय) मनोज कुमार ने महात्मा गांधी की चित्र पर मार्ल्यापण किया। श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विनय दयाल ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को पूरी दुनिया मानती है। उनका संघर्षमय प्ररेणादायी जीवन रहा है। उन्होंने बिना शस्त्र उठाए विश्व की सबसे बड़ी शक्ति को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। गांधी जी लक्ष्य और उसे प्राप्त करने की साधन दोनों के पवित्र होने का पक्षधर रहे।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
इस अवसर पर सीएमडी ने स्कूल के सभी बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई। स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। कंपनी द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आलोक कुमार और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश उपस्थित थे।
स्कूल में वैक्सीन शिविर का आयोजन बिरसा उच्च विद्यालय, हथिया गोंदा में वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के रांची चैप्टर के तत्वावधान में वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सीएमडी ने किया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश एवं डॉ शिल्पी स्वरूप, सुश्री जेबा इमाम उपस्थित थे। शिविर में 138 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई। इनमें 18 से 44 वर्ष, 45 से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा के लोग शामिल हैं।