बड़ी खबरः बिहार उपचुनाव के लिए जेडीयू ने घोषित किये दोनों कैंडिडेट के नाम

बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार से आ रही है। बिहार में होने वाले विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिन दो सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, इसके लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एनडीए खेमे से एक बार फिर से दोनों सीट जेडीयू के खाते में गई है।

एनडीए की प्रेस कांफ्रेंस में दोनों कैंडिडेट के नाम की घोषणा की गई। कुशेश्वरस्थान सीट से सीटिंग विधायक रहे शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं तारापुर से राजीव रंजन सिंह को टिकट मिला है।