त्योहारों से पहले खुशियां लेकर आएगी वस्त्र योजना, सीएम ने दिये ये निर्देश

Uncategorized
Spread the love

रांची। त्योहारों से पहले वस्त्र योजना लोगों के घर खुशि‍यां लेकर आएगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण त्योहारों से पहले करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही, वस्त्रों की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं करने को कहा है। उन्होंने 30 सितंबर को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एव उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये।

झारखंड में ही बनें कपड़े

सीएम ने कहा कि वितरण के लिए खरीदे जा रहे वस्त्र झारखंड में बने, इसकी कार्य योजना तैयार करें। हरा राशन कार्ड का लाभ सभी जरूरतमंदों को दें। धान बेचने वालों किसानों को सही समय पर धान की कीमत प्राप्त हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। अधिक से अधिक किसान पोर्टल में खुद को निबंधित करें। धान अधिप्राप्ति के लिए सेंटर चिन्हित करें, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

खर्च सही ढंग से नहीं हो रहा

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज 15वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन खर्च सही ढंग से नहीं हो रहा है। सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करें। प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें।