
पटना। बड़ी खबर पटना से आयी है। नीतीश सरकार के अंबेडकर छात्रावास खाली करने के निर्देश के खिलाफ छात्र नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया था।
छात्रों ने इस दौरान काफी उत्पात भी मचाया था। इसी कड़ी में गांधी मैदान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र नेता अमर आजाद को गिरफ्तार कर लिया। उनपर प्रदर्शन के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही अन्य कई कानून के उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ है। छात्रों के प्रदर्शन में अमर आजाद भी शामिल थे।
उसने छात्रों से अम्बेडकर छात्रावास से विधानसभा मार्च का आह्वान किया था। हालांकि पटना पुलिस ने छात्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने से मना किया था। जिसको लेकर अमर आजाद पर कार्रवाई की गई।