बीएयू में फसलोत्पादन में सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रबंधन पर मेमोरियल लेक्चर कल

कृषि झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय (बीएयू) में सोमवार को 7वां डॉ एसएन सक्सेना मेमोरियल लेक्चर 2021 का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान का विषय फसलोत्पादन में सूक्ष्म पोषक तत्वों की आवश्यकता, कमी के निदान और वर्तमान स्थिति है। मुख्य वक्ता डॉ एसके सिंह (प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष (सॉइल साइंस), बीएचयू, वाराणसी) हैं।

वेबिनार के माध्यम से इस व्याख्यान का शुभारंभ होगा। इसके मुख्य अतिथि कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह होंगे। यह व्याख्यान रांची चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ स्‍वॉय साइंस, नई दिल्ली एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ साँयल साइंस एंड एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री, बीएयू के संयुक्त तत्वावधान किया जा रहा है.

बीएयू के सॉइल साइंस के चेयरमैन डॉ डीके शाही ने बताया कि विगत वर्षों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में बहु-सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी सामने आई है। जो कृषि की स्थिरता के लिए एक बड़ा संभावित खतरा है। भूमि में सूक्ष्म पोषक तत्वों का घटता भंडार का प्रबंधन सॉइल साइंटिस्ट एवं किसानों के लिए चिंता का विषय है।

डॉ शाही ने बताया कि व्याख्यान में भाग लेने के लिए देशभर के सॉइल साइंटिस्ट एवं विषय से जुड़े पीजी व पीएचडी छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। यह व्याख्यान झारखंड कृषि को नई दिशा देने में कारगर साबित होगी। व्याख्यान में बीएयू के डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ ए वदूद सहित विभिन्न विभागों के चेयरमैन/ विभागाध्यक्ष एवं वैज्ञानिक भी भाग लेंगे।