घटिया दवाओं की आपूर्ति के आरोप में दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। घटिया क्वालिटी की दवा आपूर्ति करने वालों की अब खैर नहीं। इन निर्माता कंपनियों पर शिकंजा कसने लगा है।

ताजा उदाहरण है दानिश हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड। इसकी ओर से झारखंड के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की जाने वाली बुखार की दवा बायोसिन (पेरासिटामोल 500 एमजी) राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय की जांच में घटिया क्वालिटी की पाई गई है।

औषधि निदेशालय के निरीक्षक प्रणव प्रभात ने सदर अस्पताल गुमला से बायोसिन मेडिसिन के सैंपल की जांच स्टेट ड्रग लैबोरेटरी में कराई, तब मेडिसिन स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं पाई गई। जांच के दौरान मेडिसिन में सॉल्ट की मात्रा कम पाई गई। साल्ट की मात्रा कम होने से अधिक समय तक रोगी को दवा खानी पड़ती है, जिससे किडनी फेल होने का खतरा रहता है। ऐसे में जांच के बाद औषधि निरीक्षक प्रणव प्रभात ने दवा निर्माता कंपनी और डिस्ट्रीब्यूटर्स दानिश हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड मैक्सी रोड उज्जैन के खिलाफ औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 के तहत गुमला कोर्ट में केस दर्ज किया है।