नई दिल्ली। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में 1 अक्टूबर से 16 नवंबर तक 477 शराब की दुकानों पर शराब नहीं बिक सकेगी।
1 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर तक दिल्लीवासी दिल्ली में सिर्फ 372 शराब की दुकानों से ही शराब खरीद सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में एक अक्टूबर से 16 नवंबर तक 372 शराब की दुकानों पर ही शराब बेचने की इजाजत होगी। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत एक अक्टूबर से 260 प्राइवेट शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली में अब शराब की नई 849 दुकानें 17 नवंबर से अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगी।
नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली कों 32 जोन्स में बांट दिया गया है। इसके जरिए ही अब शराब के लाइसेंस का अवंटन किया जाएगा। इसमें 30 जोन में दिल्ली नगर निगम के 272 वार्ड आते हैं। वहीं 80 वार्ड ऐसे हैं जहां पर एक भी शराब की दुकान नहीं है।