पटना। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सबलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिये।
घटना को एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर अंजाम दिया है। बता दें कि जीवन मोती पेट्रोल पंप के कर्मचारी जो कि सबलपुर के भारतीय स्टेट बैंक में झोले में रख कर लगभग 5 लाख रुपये जमा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ठीक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर ही अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लगभग 5 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। आसपास में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।