लातेहार। श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बालूमाथ के मननडीह आकर पानी में डूबने से मृत 7 बच्ची के परिजनों से 20 सितंबर को मुलाकात की। उन्हें ढाढ़स बंधाया। मृतक के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 1-1 लाख रुपये दिये गये हैं। सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत और 3-3 लाख रुपये जल्द दिये जाएंगे। उन्होंने कहा सरकार द्वारा परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
एक दिवसीय दौरे के क्रम में लातेहार पहुंचने के बाद मंत्री परिजनों से मुलाकात की। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि सौंपी। मंत्री ने कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली थी। हम परिजनों के साथ हैं। घटना को लेकर जिले के उपायुक्त से लगातार संपर्क स्थापित कर इसकी जांच करने, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम करने और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर भोक्ता समाज के प्रदेश अध्यक्ष साहिब राम भोक्ता, पारसनाथ भोक्ता, दीपक साहू समेत कई लोग मौजूद थे।