शिक्षा मंत्री ने रिश्वत में आठ लाख रुपये मांगने वाले बीईओ को किया सस्पेंड

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार में शिक्षक नियोजन में धांधली करनेवाले बीईओ को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुद यह कार्रवाई की है।

इधर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बीते दिनों बीईओ द्वारा शिक्षक नियोजन के लिए 8 लाख रुपये मांगने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने जांच के आदेश दिये थे। जांच में दोषी पाये जाने के बाद शिक्षा मंत्री ने यह कार्रवाई की है। यहां बता दें कि सूर्य नारायण यादव का ऑडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिये थे। 2 दिनों तक हुई जांच में दोषी पाये गये और आज उन पर कार्रवाई की गयी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑफिसर का जो ऑडियो वायरल हुआ था, वह काफी आपत्तिजनक था। यह बर्दाश्त के लायक नहीं था। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी जांच करायी गयी।