
इंदौर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताया है। कल राहुल गांधी ने बीजेपी वालों को झूठा हिंदू कहा था।
राहुल गांधी ने कहा था कि ये (बीजेपी) किस प्रकार के हिंदू हैं? ये झूठे हिंदू हैं; ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं; मगर ये हिंदू नहीं हैं। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के इसी बयान पर कहा कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं।