भाषा को लेकर दिये बयान से नाराज लोगों ने हेमंत सोरेन का फूंका पुतला

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। भोजपुरी, मगही भाषा भाषी और प्रत्यक्ष रूप से हिंदी भाषि‍यों को बलात्कारी कहने, बिहार एवं यूपी के लोगों का अपमान करने के विरोध में गोविंदपुर चांदनी चौक पर लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। उनके बयान की निंदा की। लोगों ने आगाह किया कि राज्य के मुखिया जैसे संवैधानिक पद पर बैठकर भविष्य में ऐसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करें, जिससे समाज टूटे। अन्यथा हमलोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।

इस कार्यक्रम में अनिल वर्मा, कमलेश सिंह, पवन सिंह, शिवजी प्रसाद, श्रीमती दुर्गावती देवी ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता समाजसेवी कमलेश सिंह ने की। मौके पर मधु सिंह, श्याम किशोर सिंह, जुगनू वर्मा, अर्जुन कुमार, धनेश्वर सिंह, रिशु कुमार, अविनाश सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित पांडे, इंदरजीत सिंह, आशानंद सिंह, वीरेंद्र महुआर, कौशल सिंह, राहुल त्रिवेदी, सतीश, पिंकी सिंह, स्नेह लता सिन्हा, गौरी कुमारी, सुष्मिता दास सहित गोविंदपुर व आसपास के लोग शामिल हुए।